♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

ग्राम भिचौली में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया

महूl कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया ग्राम भिचौली में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार, अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य कन्हैयालाल ठाकुर, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर पटेल विशेष अतिथि जिला पंचायत सदस्य रूमा भूरू भाई, रुक्मणी निनामा, जनपद प्रतिनिधि रेखा मनोहर गावड़, अशोक आंजना, वीरेंद्र गौड़, ने हिस्सा लेकर सर्व प्रथम आजादी के नायक महान क्रांतिकारियों के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया उसके बाद ध्वजारोहण कर सभा को संबोधित किया अतिथियों का स्वागत सत्यनारायण चौधरी, दौलतसिंह मीणा, भरत मीणा, छोटेलाल परमार, पूर्व सरपंच हरिसिंह भूरिया, रामचंद्र इंगारी,करणसिंह धनावत, घनश्याम यादव, मनोहर टाटू, सुनील भंडारी, महेंद्र यादव, सतपाल निनामा, अशोक टाटू, दिलीप डोबल, लखन परमार, मोहन चौधरी, हेमू चौधरी, भारत चौधरी, राजेश मीणा, केदार मीणा,आकाश जमीदार, सुनील मीणा, अमरसिंह, शंकरलाल, रमेश, नरसिंह, नानूराम, शिवप्रकाश भूरिया, दिनेश गावड़, धनसिंह, मांगीलाल, जितेंद्र भूरिया, महेश, अर्जुन, पिंटू यादव, उमेश मीणा, सुरेश मीणा, विवेक मीणा, महेंद्र धनावत, जीवन धनावत, विशाल मीणा, विनोद यादव, जीवन, राकेश चौधरी, पप्पू परमार, हरी डाबी, भारत भाटिया, बंटी, रणजीत चौहान, रूपसिंह, आमिल खान, भागीरथ पावणा, ने स्वागत किया इस अवसर पर कमलनाथ की महती नारी सम्मान योजना के फॉर्म भी माता बहनों को वितरित किए गए और ग्राम भिचौली और कुराड़ाखेड़ी से वरिष्ठजन, माता बहने व युवा साथियों ने भारी संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। संचालन जुगनू जादवसिंह धनावत ने किया और आभार केदार चौधरी ने माना।*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles