महू में आज अनूप जलोटा की भजन संध्या
øमहू, lमध्य प्रदेश शासन , संस्कृति विभाग द्वारा एवं सहयोगी जिला प्रशासन, इंदौर एवं छावनी परिषद महू के आयोजित कार्यक्रम में भजन एवं गीतों के सम्राट अनूप जलोटा जी स्थानीय दशहरा मैदान देवी अहिल्याबाई होल्कर खेल परिसर महू में आज दिनांक 13 अगस्त 2023 को शाम 7:00 बजे संगीतमय भजनों एवं गीतों की प्रस्तुति देंगे इस अवसर पर महू की विधायक एवं मंत्री उषा ठाकुर ने जनमानस से भजन संध्या का लाभ लेने की अपील की गई है l वही जिला पंचायत सदस्य श्री दिनेश सिंह चौहान ने बताया कि जानापाव से आने वाली कावड़ यात्रा भी इसी परिसर में रात्रि विश्राम करेगी और कावड़ यात्री भजनों का आनंद लेंगे l