
भारतीय जनता युवा मोर्चा की तिरंगा यात्रा बाइक रैली
महू lविधानसभा में युवा मोर्चा द्वारा श्री जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ठाकुर के नेतृत्व में महु नगर में तिरंगा यात्रा बाइक रैली निकाली गई
राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार ने झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया,साथ ही सांसद सुश्री पाटीदार ने अपने वक्तव्य में युवाओं को प्रोत्साहित शब्दो से जोश भरते हुए जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा श्री मनोज सिंह ठाकुर की प्रशंसा कि एवं बताया कि संगठन द्वारा जो भी कार्य जिलाध्यक्ष को दिया जाता हैं उसे वो शत प्रतिशत धरातल पर उतारते है जो कि हर युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक हैं, वाहन यात्रा ऐतिहासिक रूप से ड्रीमलैंड से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए हरि फाटक पर पहुँची यहाँ पर जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ठाकुर के सम्बोधन के साथ ही इस यात्रा का समापन हुआ । नगर में इतनी ज्यादा सँख्या में वाहनों के साथ हज़ारो युवाओं का हुजूम देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत इस यात्रा में सम्मिलित हुआ, यात्रा का जगह जगह पर नगरवासियों ने स्वागत किया*
*इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता राधेश्याम यादव,नगर अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल महेश बागड़ी ,विजय श्रीवास जी,बिट्टू ठाकुर ,माया पटेल,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रंजीत स्वामी,जय श्री पाटीदार महेश यादव,जिला मंत्री शुभम पाटीदार,कार्यालयमंत्री अक्षत शर्मा,कोषाध्यक्ष अमित चौहान,आईटी प्रभारी प्रतीक चौहान,पीआरटी प्रभारी पलकेश चौरसिया मंडल अध्यक्ष अभिनव मंडलोई,वैभव श्रीवास,क्रांति वर्मा,रोहित डाबी,धर्मेंद्र जाट विशाल प्रजापत एवं हज़ारों की संख्या में युवा मोर्चा के साथी उपस्थित रहे*