महू गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
महू l शांति नगर टाउन हाल महूगांव में डॉ. प्रज्ञा चतुर्वेदी ,अध्यक्ष, चिकित्सा एवं स्वास्थ प्रकोष्ठ, महू विधानसभा के नेतृत्व में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया , नितिन चौहान ने बताया इस शिविर में फिरोज़ खान द्वारा सफल संचालन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय अंतर सिंह दरबार साहब, पूर्व विधायक महू विधानसभा ने सहभागिता निभाई, इस शिविर के आयोजन में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज इंदौर से विशेष रूप से पधारे डॉक्टरों को टीम ने मरीजों का निशुक परीक्षण किया ,शिविर का मुख्य उद्देश्य मौसम में बदलाव के कारण हो रही अनेक प्रकार की बीमारियों से जरूरतमंदों को उचित एवं निशुल्क स्वास्थ सुविधाएं पहुंचाना था। शिविर में नेत्र, स्त्री, शल्य, दंत , शिशु एवं अन्य रोगों संबंधी डॉक्टर उपस्थित थे। शिविर में कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ जन पप्पू खान , कार्यकारी अध्यक्ष महू विधानसभा, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष निशांत चौहान, आशीष शास्त्री पार्षद, राहुल द्विवेदी पार्षद,सक्सेना जी,नीरज भारद्वाज , ऋषि शर्मा जी, कैंप में विशेष रूप से पधारे मध्य प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ से डॉक्टर निमिष नंदेचा एवम अन्य डॉक्टर उपस्थित रहे ,इस आयोजन में इंदौर से गुडनेस नेटवर्क फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉक्टर प्रियंक बांठिया ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। ,इस शिविर में लगभग चार सौ से ज्यादा मरीजों ने स्वास्थ परिक्षण करवाया कुछ गंभीर रोगों से ग्रसित मरिजों को आदरणीय अंतर सिंह दरबार द्वारा इंदौर के निजी अस्पताल में रेफर करवा कर परिवार जनों को सहायता प्रदान की गई l