सतीश पाटीदार.. मानपुर l ए बी रोड के गणपति घाट में वाहनों के आपस में टकरा जाने से रोड पर दोनों और जाम लग गया है l गौरतलब है कि इस घाट में ढलान के चलते आए दिन वाहन आपस में टकराते हैं इसके चलते कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं nh3 द्वारा कई बार ढलान को लेकर योजनाएं बनाई गई पर अमल नहीं होने के चलते आए दिन वहां टकराते हैं शनिवार शाम 4: बजे के लगभग एक के बाद एक वाहन आपस में टकराने के चलते जाने का रास्ता बंद होने के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है एक और मां कालीकीराई तक और दूसरी और गुजरी तक रोड जाम है मौके पर धामनोद और मानपुर पुलिस भी पहुंची है l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें