भागवत कथा के सफल आयोजन को लेकर जीतू ठाकुर ने आभार माना
महू l शहर में भागवत कथा के सफल आयोजन होने पर कथा के संयोजक श्री जीतू ठाकुर ने धर्म प्रेमी जनता स्थानीय प्रशासन के साथ समाजसेवी संस्थाओं का भी आभार माना है l गौरतलब है कि महू में लंबे समय बाद इस तरह का धार्मिक आयोजन हुआ जिसमें मोटिवेशनल स्पीकर एवं अंतर्राष्ट्रीय भागवत कथाकार श्री जया किशोरी ने 7 दिनों तक भक्तों को कथा का रसपान करवाया विशाल पंडाल में आयोजित कथा धर्म प्रेमी जनता पर अपनी छाप छोड़ गई जो लंबे समय तक याद रखी जाएगी कथा को लेकर अनेक तरह के कयास लगाए गए पर धार्मिक आयोजन होने के चलते कथा सफल हुई और लोगों की धर्म के प्रति आस्था को बढ़ाया l