सांवरिया सेठ दरबार में भंडारा 11 अगस्त को हरसोला से सैकड़ों भक्त जाएंगे
हरसोला l सेठों के सेठ सांवरिया सेठ मंडफिया राजस्थान मे हरसोला भक्त मंडल द्वारा 11 अगस्त को विशाल भंडारे का आयोजन इस वर्ष भी रखा गया है आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि 10 अगस्त को यहां से सैकड़ों भक्तजन रवाना होकर सांवरिया सेठ धाम पहुंचेंगे जहां शाम को मंदिर परिसर स्थित डोम में हरसोला ग्यारस मंडल द्वारा भजन कीर्तन की प्रस्तुति दी जाएगी वही सुबह 8:00 से विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है जिसमें 5000 भक्तों सहित पूरे मंडफिया के ब्राह्मणों को भंडारे में भोजन प्रसादी प्रदान की जाएगी भंडारे में जाने के लिए और 3 आईसर वाहन और 20 चार पहिया वाहन 10 तारीख को सुबह 10:00 बजे रवाना होंगे भंडारे में जाने एवं सहयोग के लिए समिति से संपर्क किया जा सकता है l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें