♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जीवन की निजी बातें दूसरों को ना बताएं- सुश्री जया किशोरी

महू,l देवी अहिल्या बाई होलकर परिसर में चल रही भागवत कथा के छठे दिन अंतरराष्ट्रीय कथावाचक जया किशोरी जी द्वारा बताया गया कि ग्रस्त जीवन चुना है तो मेहनत करो काम करो कितना कमा सकते हो कमाओ किंतु किसी का हक मार कर कुछ करते हो तो वह चला जाता है अपने मां बाप को अच्छा जीवन दो
वही किशोरी जी ने यह भी बताया की लड़की समझदार हो जाती है विवाह कर दो वही लड़का बिगड़ा हुआ है उसका विवाह कर दो वह अच्छा हो जाएगा ऐसी सोच होती है किंतु लड़की अगर बिगड़े हुए लड़के को नहीं सुधार पाती है तो लड़की का जीवन खराब होता है इसलिए विवाह के लिए दोनों तैयार होने पर ही उनकी इच्छा अनुसार करें शादी जीवन की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है जो वर्षों तक निभाना पड़ती है
आपने कहा कि कुछ बातें दुनिया को नहीं बताना चाहिए अपने तक रखना चाहिए जिंदगी का हिस्सा आप और अपन तक ही रहना चाहिए क्योंकि लोगों तक बात पहुंचने पर वह मिर्ची मसाला नमक लगाकर बताते हैं
संसार को देखें तो हम नकल करते हैं भगवान की दृष्टि से हम सीख लेते हैं कृष्ण प्रेम से दूर रहने से स्वर्ग मिलेगा हम उसे ठोकर मारते हैं पास रहने से नर्क भी मिले तो अच्छा है ठीक है
भागवत कथा के प्रारंभ में व्यासपीठ की जया किशोरी जी द्वारा पूजा अर्चना की गई वही आयोजक जीतू ठाकुर द्वारा आरती की गई
आज नंद बाबा यशोदा एवं गोपियों के साथ उद्धव का प्रसंग ने श्रद्धालुओं के आंखों में आशु भर दिए यहां तक की जया जी की आंखों में भी आंसू भर गए इसके साथ ही राधा कृष्ण कंसवध अक्रूर एवं बृषभान का प्रसंग बताया गया वही रुक्मणी विवाह की झांकी सहित बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई
आज पत्रकार संघ के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल के नेतृत्व में पत्रकारों ने व्यास पीठ के दर्शन किए
कल भागवत कथा का अंतिम दिन रहेगा इसमें सुदामा चरित्र विशेष रुप से बताया जाएगा
अंत में भागवत कथा के आयोजक जीतू ठाकुर एवं श्रद्धालुओं द्वारा आरती की जाकर आए हुए सभी श्रद्धालुओं का एवं अतिथियों का आभार माना गया

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles