♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भगवान भी भक्तों की परीक्षा लेते हैं… सुश्री जया किशोरी

महू ,भागवत कथा के पांचवे दिन देवी अहिल्याबाई होलकर खेल परिसर में अंतरराष्ट्रीय सुप्रसिद्ध कथावाचक सुश्री जया किशोरी जी ने व्यासपीठ की पूजा अर्चना की उसके पश्चात भागवत कथा आयोजक जीतू ठाकुर एवं भक्तजनों ने व्यासपीठ की आरती की
जया किशोरी जी द्वारा उच्चतम केशव दामोदर कृष्ण दामोदरं के भजन से कथा प्रारंभ की गई आपने कहा कि जो जिसके पास होता है वह उससे खुश नहीं होता हम अपनी चीजों पर भरोसा नहीं करते हैं जब तक के विदेशी ठप्पा उस पर ना लग जाए शिक्षा के संदर्भ में उन्होंने कहा कि 7.5 लाख गुरुकुल भारतवर्ष में थे अतः शिक्षा अपनी ही देन है
आपने भगवान किसी को मानते नहीं वह भी परीक्षा लेते हैं भगवान देखता है कि भक्त मुझ पर कितना विश्वास करता है भगवान कभी किसी को पकड़ता नहीं है और पकड़ता है तो छोड़ता नहीं है भगवान की माखन चोरी के संदर्भ में आपने कहा कि भगवान आपकी नकारात्मक बातें चुरा कर प्रेम ,दया ,त्याग, आदि चीजें आपके लिए छोड़ जाते हैं
होने वाला भेदभाव भगवान ने नहीं किया यह भेदभाव हमने ही किया है आपने कहा कि सभी को हवा दी तो आपको लगता है किसी को कम और किसी को ज्यादा है नहीं भगवान सबको समान ही सब कुछ देता है
आज की मुख्य कथा गोवर्धन पर्वत के संबंध में कहा कि भगवान स्वयं नहीं बल्कि अपने साथियों से लकड़ी लगवा कर पर्वत उठाते हैं क्योंकि वह यह नहीं कहते मैंने उठाया उनका कहना है गोवर्धन पर्वत सब ने मिलकर उठाया
आज पूतना वध, माखन चोरी, गोवर्धन पर्वत, आदि अनेकों प्रसंगों पर भक्ति भाव से विचार रखें
आज राधिका गोरी से बृज की छोरी से मैया करा दे मेरो ब्याह, नंद भवन पर उड़ रही धूल ,धूल मुझे प्यारी लगे जैसे अनेक भजनों से भक्तजनों को भावविभोर कर नित्य करने पर मजबूर करा
आज कथा में अतिथि के रूप में महू की विधायक एवं मंत्री उषा ठाकुर ने व्यासपीठ के दर्शन किए और जया किशोरी जी से प्रार्थना की ,कि सबको शपथ दिलाई जाए कि प्रत्येक हिंदू के घर में रामचरित्र मानस की 5 चौपाई प्रतिदिन बढ़िया जो नहीं पड़े वह हिंदू नहीं
भागवत कथा के संयोजक जीतू ठाकुर द्वारा व्यासपीठ की आरती कर
उपस्थित सभी भक्तजनों का आभार माना

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles