♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भगवान सबके लिए अच्छा करता है उस पर विश्वास रखो

महू,l देवी अहिल्याबाई होलकर खेल परिसर में चल रही भागवत के चौथे दिन अंतरराष्ट्रीय कथावाचक सुश्री जया किशोरी द्वारा बताया गया कि कुछ अच्छा चाहिए तो कर्म, सत्संग तो करना होगा जीप ,कान, नाक, अच्छा भोजन अच्छा सुनना अच्छी सुगंध चाहते हैं किंतु त्याग भी जीवन में होना चाहिएनशा ऐसा किस काम का की सुबह उतर जाए नशा ऐसा करो जो जिंदगी भर उतरे नहीं.  l                                    जीवन में 5 चीजें याद रखो …..सच-जहां झूठ की जरूरत नहीं हो वहां झूठ मत बोलो जिस दिन जिंदगी का सच जिस पर आप का बस नहीं चलेगा तब आप बिखर जाओगे

दया- हमसे ज्यादा दया जानवरों में है कम से कम भोकता है आजकल इंसानियत कहां जा रही है यह देखो जब आपको मदद की जरूरत पड़ेगी तब आप सोचोगे कोई मदद क्यों नहीं कर रहा है
हर व्यक्ति को अपने कार्यों का मिल रहा है यह मत सोचो यह मत देखो कि उसे क्या मिल रहा है भगवान सबके लिए अच्छा करता है उस पर विश्वास करो
पवित्रता- खुद को पवित्र रखो घर में साफ सफाई रखो लक्ष्मी जी आएगी गंदगी रखोगे तो दरिद्रता कि आपके पास आएगी
तपस्यचार्य- वाणी और विचार में गंभीरता रखें किसी गरीब को या अमीर को जब थप्पड़ मारते हैं तो एक जैसा असर होता है ध्यान रखें
प्रतीक्षा- भगवान जो भी दे उसे प्रसाद समझकर ग्रहण करें
आपने यह भी कहा कि जिंदगी में कुछ जवाब भगवान को देने दे क्योंकि आप जवाब देंगे तो उस पर इतना असर नहीं पड़ेगा किंतु जब भगवान देता है तो दुनिया के समझ में आता है
हमारा अच्छा ,हमसे अच्छा भगवान सोचता है जो भी हमें भगवान दे ग्रहण करें आप अपने काम पर ध्यान दें वह भी अपना काम कर रहा है
सुंदरता के पीछे ना भेज कुछ समय की होती है बाद में को उसके गुण ही उसकी पहचान बनती है जो सुंदरता के पीछे भागते हैं उनसे अमृत छूट जाता है
सकारात्मक भावना प्रेम ,प्यार, करुणा, त्याग, अपने आप को मानवता को दे दे आज मार दो काट दो जो चलता है वह गलत है
व्यक्ति का कहना है कि भगवान पैसे दे तो मैं काम करूं और भगवान कहते हैं तू काम करें तो मैं पैसा दूंगा
भागवत कथा के प्रारंभ में आयोजक जीतू ठाकुर द्वारा आरती की गई वही सुश्री जय किशोरी द्वारा व्यासपीठ की पूजा की गई
आज प्रहलाद, राजा बलि, समुद्र मंथन, वामन अवतार भगवान राम कृष्ण के जन्म से संबंधित प्रसंग पर बहुत उत्तम उद्बोधन ने भक्तों को भक्ति में लीन कर दिया
नंद उत्सव में नंद बाबा जब कृष्ण को गोकुल लेकर पहुंचने पर महिलाओं द्वारा भाव विभोर होकर भजनों पर झूम पड़े किशोरी जी द्वारा श्री राधे गोविंदा मन भज ले हरी का, मुझे ऐसी लगन लगा दे कि मैं तेरे बिना पल ना रहूं तेरे द्वार खड़ा भगवान, बहुत बधाई है समय को बहुत बधाई है, आदि अनेक भजन की प्रस्तुति दी गई
आज शाम की आरती में पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी भी उपस्थित थे उन्होंने सुश्री जया किशोरी जी का स्वागत किया और कहा कि गुरु मां को राउ लान था किंतु जीतू ठाकुर महू लेकर आ गए अब राऊ में 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक कथा रखी गई है सभी को उसमें मैं आमंत्रित करता
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं विधायक विपिन वानखेडे व्यासपीठ के दर्शन करने मंच पर पहुंचे और अपने विचार रखें
कल पांचवे दिन होने वाली कथा में भगवान की बाल लीला के साथ मुख्य रूप से गोवर्धन लीला प्रसंग को बताया जाएगा
आज भागवत कथा का रसपान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या प्रत्येक दिन की अपेक्षा बहुत अधिक थी
इस अवसर पर आरती में कंचन सिंह चौहान भी उपस्थित थे उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का आयोजन जीतू ठाकुरद्वारा आभार व्यक्त किया गया

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles