
जानापाव से रामा दल की कावड़ यात्रा
जानापाव से सतीश पाटीदार …महू lसनातनी एवं संस्कार रामा दल कावड़ यात्रा प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जानापाव भगवान परशुराम जी जन्म स्थल पर पूजा अर्चना कर प्रारंभ की गईकावड़ यात्री अनेक अपनी पत्नी के साथ उपस्थित है कावड़ यात्रा आज केसर पैलेस डूंगर गांव में रात्रि विश्राम करेगी जहां प्रसिद्ध भजन गायक पीयूष भावसार मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे
रामादल प्रमुख पंडित लोकेश शर्मा ने बताया कि कावड़ यात्रा कल महू शहर में घूमेगी जहां चक्की वालेेेेे महादेव का जलाभिषेक किया जाएगा कावड़ यात्रा में महिलाएं भी शामिल है l वहीं दूसरी ओर श्रावण मास के चलते एबी रोोड प दूर-दूर से उज्जैन वाले स्थानों पर जाने वाली कव्वाली यात्राओं के सैकड़ों यात्रियों का काफिला गुजर रहा है र दूर-दूर से उज्जैन वाणी स्थानों पर जाने वाली कव्वाली यात्राओं के सैकड़ों कावड़ यात्रियों का काफिला गुजर रहा है जिसका ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया जाा रहा है l