♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

इंदौर कमिश्नर का दौरा अस्पतालों का निरीक्षण

मानपुर से इस्माइलसैफ़ी ……………….             इंदौर l संभाग के नवागत संभाग आयुक्त मालसिंह भयडिया शुक्रवार को मानपुर का आकस्मिक रूप से दौरा कर पोषण पुर्नवास केंद्र, शासकीय टंट्या मामा भील सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लेबर रुम, ओपीडी व आंगनवाड़ी केंद्र का आकस्मिक औचक निरीक्षण कर चल रही व्यवस्थाओ पर संतोष जाहिर कर बेहतर सुविधाओ की प्रसंशा करसुविधाओ को औऱ अधिक बेहतर बनाने के उपस्थित

मानपुर में चिकित्सकों से चर्चा करते कमिश्नर

प्रभारी अधिकारियों, व कर्मचारियों, व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को दिशा निर्देश
दिए। पोषण पुर्नवास केंद्र
(एनआर सी) की व्यवस्था
देखकर सम्भाग आयुक्त काफी खुश हुए।
एनआरसी में भर्ती बच्चो की
माताओं से आहार व व्यवस्था के बारे में विस्तार से
जानकारी ली व पोषण पुर्नवास केंद्र की प्रभारी अनिता बैरागी की प्रसंशा कर सफल संचालन के लिए बधाई दी। औऱ एनआरसी
के रजिस्टर में संभाग आयुक्त मालसिंह भयडिया ने लिखा कि आज पोषण पुर्नवास केंद्र मानपुर का अवलोकन किया।भवन अत्यंत आकर्षण है।व्यवस्थाए उत्तम श्रेणी की है। सभी कर्मचारी, डॉक्टर्स,
अधिकारी,पूरी तरह से डैडीकेटेट ठंग से कार्य कर रहे है। सभी को बधाइयां।
जो माताए औऱ बच्चे यहां है
औऱ जो स्वस्थ्य होकर गए है
उन्हें भी बधाईशुभकामनाए।
मालसिंह भयडिया,संभाग आयुक्त इंदौर। औऱ हस्ताक्षर किए। संभाग आयुक्त के साथ औचक निरीक्षण में क्षेत्रिय संचालक स्वास्थ्य सेवाए इंदौर डाक्टर आर,सी, पनिका,भी साथ थे। औचक निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के
ब्लाक मेडिकल अधिकारी डॉ पीयूष तिवारी, पूर्व बी,एम,ओ, डॉ आरएस तोमर, डॉ वीणा तिवारी शुक्ला, डॉ अरुण प्रताप सिंह तोमर,डॉ स्वाति श्रीवास्तव,अनिता बैरागी,
ब्लाक समन्वयक अशोक निकम, औचक निरीक्षण के
दौरान उपस्थित थे। औचक निरीक्षण के दौरान संभाग आयुक्त लेबर रूम की सफाई व्यवस्था देखकर
इतने प्रभावित हुए की
लेबर रूम की सफाई कर्मी
शीलाबाई अमरनाथ करोसिया को 15 अगस्त व 26 जनवरी को इंदौर में सम्मानित व पुरस्कृत करने की घोषणा भी की। सम्भाग आयुक्त ने करीब आधे घण्टे तक अस्पताल की हर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Check Also
Close