वॉटरप्रूफ टेंट एवं वुडन से बनी जमीन सुरक्षित है श्रद्धालुओं के लिए, धर्म गंगा का लाभ ले – नाम मात्र के शुल्क पर मिलेगा स्वल्पाहार
महू, अंतरराष्ट्रीय कथावाचक सुश्री जया किशोरी जी की भागवत कथा देवी अहिल्या होलकर खेल परिषद महू का आज दूसरा दिन है वाटर प्रूफ टेंट एवं वुडन की जमीन श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु वर्षा ऋतु को देखते हुए कथा स्थल पर बनाई गई है जो श्रद्धालुओं को बैठने हेतु उत्तम व्यवस्था है वर्षा आने पर भी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है अतः धर्म प्रेमी जनता दोपहर 1:00 से शाम 4:00 बजे तक होने वाली भागवत का अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ लें*
आयोजक जीतू ठाकुर द्वारा बताया गया कि कथा स्थल पर चाय पानी एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गई है इसे हेतु चाय ₹5 की दो, नमकीन ₹5 का एवं अन्य खाने पीने की व्यवस्था बहुत ही कम दर पर की गई है भक्तजन जिसका उपयोग कर सकते हैं
*भक्तजन समय पर आएं और अपना स्थान ग्रहण करें*