♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

ऐतिहासिक कलश यात्रा मंच लगाकर जगह जगह किया गया स्वागत*

महू ,lभागवत कथा के पूर्व आज गर्ल्स स्कूल चौराहे से भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में महू शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र से हजारों श्रद्धालु महिलाएं कलश लेकर और पीली चुनरी पहनकर चल रही थी शहर में महू में निकाली गई पूर्व कलश यात्राओं का इतिहास पीछे छोड़कर इस कलश यात्रा ने एक अपना इतिहास बनाकर इतिहासिक हो गई आयोजकों द्वारा 10 हजार महिलाओं का अनुमान लगाया गया था  महिलाएं उससे कहीं अधिक कलश यात्रा में शामिल हुई कलश यात्रा में ढोल डमाके डी. जे. के साथ महिलाएं भगवान की भक्ति में लीन नजर आई और क्या खूब नृत्य किया कलश यात्रा का मध्य प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की उमा गोयल मंजू अग्रवाल स्वाति विजयवर्गीय पूजा खंडेलवाल प्रीति खंडेलवाल के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया कलश यात्रा का विजयवर्गीय खंडेलवाल ब्राह्मण अग्रवाल महेश्वरी आदि अनेक समाजों के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं द्वारा किया गया कलश यात्रा में आयोजक जीतू ठाकुर पूरे समय पैदल यात्रा में चल रहे थे उनका अनेकों जगह पुष्पमाला से स्वागत किया गया और भाई सब का अभिवादन करते हुए चल रहे थे कलश यात्रा सीबी गर्ल्स स्कूल से प्रारंभ होकर कोतवाली चौक मेन स्ट्रीट अग्रसेन चौराहा ड्रीमलैंड मानक चौक फूल चौक मोती चौक हरी फाटक ते हुए कथा स्थल पहुंची
भागवत कथा अंतरराष्ट्रीय सुप्रसिद्ध कथावाचक सुश्री जया किशोरी जी कथा स्थल पर दोपहर 2:15 पर पहुंची और व्यासपीठ पर स्थान ग्रहण किया कथा के प्रारंभ में आयोजक जीतू ठाकुर द्वारा व्यासपीठ की श्रद्धालुओं के साथ महा आरती की गई उसके पश्चात सुश्री जया किशोरी जी का स्वागत किया गया साथ जीतू ठाकुर का भी अनेक लोगों ने कथा स्थल पर स्वागत किया वही पूजा अर्चना कि जाकर भागवत कथा जया जी ने राधे राधे कृष्णा कृष्णा के भजन के साथ प्रारंभ की कथा स्थल का पंडाल 35000 हजार श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बनाया गया है आज प्रथम दिन कथा में 25,000 से अधिक श्रद्धालुओं की उपस्थिति थी
जीतू ठाकुरद्वारा सफल कलश यात्रा के लिए एवं भागवत में पधारे श्रद्धालुओं का आभार माना

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles