अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक सुश्री जया किशोरी की कथा रचेगी इतिहास शहर होगा भक्तिमय
दिनेश राठौर ….. महू विधानसभा क्षेत्र के इतिहास में पहली बार विशाल पैमाने पर भागवत कथा का आयोजन रखा गया है जहां सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कथावाचक सुश्री जया किशोरी जी 7 दिन तक भागवत कथा की ज्ञानगंगा बहाएगी l. सुश्री जया किशोरी रात्रि 11:00 बजे विमान से इंदौर पहुंची उनका स्वागत संयोजक श्री जीतू ठाकुर व अन्य साथियों ने किया कथा को लेकर मिसाल तैयारियां की गई है जहां 50 हजार स्क्वायर फीट में वाटर प्रूफ डोम पंडाल का निर्माण किया गया है शहर के इंदौर रोड मां अहिल्या खेल परिसर में आयोजित तथा दोपहर 1:00 से 4:00 बजे तक होगी इसके पूर्व शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी भले ही यह धार्मिक आयोजन है पर इसे राजनीतिक तोर से देखा जा रहा है कथा के साथ सात दिवसीय आयोजन मैं नेता नगरी का बोलबाला रहा तो यह कहा जा सकता है कि आयोजक जीतू ठाकुर की महू विधानसभा से कांग्रेस की ओर से दावेदारी पक्की है जिसके पर चर्चा शहर में है इसी के चलते महू विधानसभा के अन्य दावेदार पूर्व विधायक श्री अंतर सिंह दरबार श्री शक्ति सिंह गोयल श्री विजेंद्र सिंह चौहान आदि ने अभी तक संयोजक जीतू ठाकुर के आयोजन में भाग नहीं लिया है वहीं दूसरी ओर शहर की धार्मिक संस्थानों के अलावा कई कांग्रेसी नेता दिन-रात इस आयोजन की तैयारियों में लगे हैं l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें