भागवत कथा हेतु घर-घर आमंत्रण 3 -अगस्त से शुरू होगी
महू अंतरराष्ट्रीय कथावाचक श्री जया किशोरी जी की भागवत कथा देवी अहिल्याबाई होलकर खेल परिसर दशहरे मैदान पर 3 अगस्त से 9 अगस्त तक दोपहर 1:00 से शाम 4:00 बजे तक रखी गई हैभागवत कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के संबंध में घर घर जाकर मुख्य संगठनों के पदाधिकारियों से मिल रहे हैं आयोजक जीतू ठाकुर आज सोमवार को मध्य प्रदेश वैश्य महासम्मेलन महिला युवती इकाई की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति विजयवर्गीय एवं सचिव प्रीति खंडेलवाल विजयवर्गीय वैश्य समाज महू के अध्यक्ष गोपाल मोदी से श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाकर जानकारी ली गई साथ की गर्ल्स स्कूल चौराहे से निकलने वाली कलश यात्रा मैं अधिक से अधिक श्रद्धालु उपस्थित हो यह बात बताई गई कलश यात्रा में जया किशोरी जी आकर्षक रथ पर सवार होकर यात्रा में श्रद्धालुओं का अभिवादन करेगी.
स्थानीय इंद्रपुरी कॉलोनी में इस अवसर पूर्व पार्षद विमल विजयवर्गीय द्वारा स्वागत किया गया आयोजन में केलोद के सरपंच कमल चौधरी, ,सुनील मित्तल, विजय विजयवर्गीय, अंकित विजयवर्गीय, शुभम मोदी आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे