♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

ऋषि वैली एकेडमी धारनाका महू में इन्वेस्टचर सेरेमनी का आयोजन।

ऋषि वैली एकेडमी में इन्वेस्टचर सेरेमनी का आयोजन किया गया ।जिसमें नवनिर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को कुछ भूमिकाएं एवं जिम्मेदारियां सौंपी गई। जिसमें परिषद के नव पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई गई ।नवनिर्वाचित छात्र- छात्राओं के प्रतिनिधियों को बैच एवं सैश लगाकर सम्मानित किया गया। हेड बॉय शिवम मुकेश वर्मा, हेड गर्ल खुशी राजेन्द्र गौर, डिसिप्लिन कैप्टन यश सोनार एवं हर्षिता पवार, एक्टिविटी कैप्टन निखिल सक्ला एवं नैना यादव ,स्पोर्ट्स कैप्टन आयुष सांवले एवं महक चौधरी चुने गए। शौर्य हाउस कैप्टन रश्मित यादव एवं वाइस कैप्टन अर्चना चौधरी, तेजस हाउस कैप्टन प्रांजल तिवारी एवं वाइस कैप्टन ध्रुवमिल चौहान , प्रज्ञान हाउस के कैप्टन कृष्णा वर्मा एवं वाइस कैप्टन प्रद्युमन त्रिवेदी , एवं विक्रम हाउस के कैप्टन अमन यादव एवं वाइस कैप्टन नंदनी बरोरे चुने गए । विद्यार्थियों ने अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा के साथ निभाने की शपथ ली। शपथ खेलकूद प्रभारी आयुष यादव सर ने दिलवाई। सैश एवं बेच डायरेक्टर वंदना यादव मैम द्वारा प्रदान किए ।कार्यक्रम संयोजक कोऑर्डिने सभीी का आभार माना l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles