♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पूर्व में बनी सड़के बदहाल नए मार्गों के भूमि पूजन में व्यस्त है मंत्री और नेतागण

दिनेश राठौर     महू l  तहसील में नई सड़को के भूमि पूजन मैं व्यस्त हैं मंत्री और नेता और पुराने निर्माण की ओर ध्यान नहीं बारिश में चारों ओर लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से कराए गए घटिया निर्माण की पोल खुल रही है l. ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक सड़कें विगत वर्ष में बनी है और कई जगह अधूरी पड़ी है हरसोला से अंबाचंदन मार्ग पर ठेकेदार की लापरवाही के चलते छोड़ी गई अधूरी रपट का गड्ढा वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है कई बार इसकी शिकायत की गई पर विभाग द्वारा का निर्माण करवा देंगे कह कर पल्ला झाड़ दिया जाता है यही स्थिति अंबाचंदन से भगोरा जाने वाले मार्ग पर बनी हुई है बारिश में इस मार्ग पर कीचड़ होने के चलते दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं पर इन दोनों गांव के नेता मंत्री संत्री के पीछे घूमते हैं सरपंच भी चुप्पी साधे बैठे हैं पर कोई शिकायत नहीं करता घटिया निर्माण के खिलाफ आवाज नहीं उठाता  यह स्थिति 2 सड़़को गांव की नहीं पूरे तहसील के क्षेत्रों सड़कों की है क्षेत्र की विधायक व मंत्री उषा ठाकुर प्रतिदिन सड़कों के निर्माण के भूमि पूजन कर रही है जहां  नेताओं की भी भीड़ रहती है पर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में हुए निर्माणों की ओर उनका ध्यान नहीं है जबकि मंत्री का काफिला भी इन सड़कों से गुजरताा है उदाहरण के लिए मेडिकैप्स से पांदा -हरसोला जिसका फायदा ठेकेदार और विभाग के अधिकारी उठा रहे हैं और लोगों को घटिया सड़कों पर चलने पर मजबूर होना पड़ रहा है जबकि सरकार द्वारा सड़कों के निर्माण के लिए पर्याप्त राशि दी गई जिसका भुगतान भी हुआ क्षेत्र में कई नेता विधायक प्रतिनिधि दिन भर क्षेत्र में घूमते हैं पर इस तरह के घटिया निर्माण के बारे में मंत्री को जानकारी नहीं देते वही मुख्यमंत्री सीएम हेल्पलाइन पर कई बार शिकायत करने के बाद भी विभाग के अधिकारी शिकायतों का निराकरण करवा दिया गया है यह कह कर शिकायत बंद करवाते हैं और ऊपर बैठे हेल्पलाइन के कर्मचारी भी उनका पूरा सहयोग करते हैं शायद इसमें भी भ्रष्टाचार है यह स्थिति लोक निर्माण विभाग की ही नहीं शासन के अनेक विभागों की है जिसमें राजस्व ग्रामीण यांत्रिकी लोक स्वास्थ्यय यांत्रिकी खनिज स्वास्थ्यय एवं शिक्षा विभाग  भी शामिल है जिन से जनता परेशान हे  इसका सबसेे बड़ा कारण है नेताओं का संरक्षण एवं वर्षों से जमे अधिकारी कर्मचारी l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles