पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ से कांग्रेस नेता संजय शर्मा की चर्चा
महू – कांग्रेस नेता संजय शर्मा मामा कार्यकारी जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस इंदौर ने महू के कांग्रेस नेताओ के साथ भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से महू में आदिवासियों को कब्जे से बेदखल करने व शासकीय अस्पताल महू मे व्याप्त अव्यवस्था तथा शासकीय स्कूलो में शिक्षको कि कमी किसानो कि समस्याओ आदि को लेकर ज्ञापन द्वारा चर्चा की एवं, किसानो के लिए कमलनाथ द्वारा किसान न्याय योजना में पांच हार्सपावर बिजली बिल माफ व किसान कर्ज माफी सहित अनेक घोषणा पर महू व जिले के किसानो कि ओर से आभार व्यक्त किया व आगामी चुनाव में कांग्रेस को विजयी बनाने बाबद संकल्प से अवगत करवाया। महू नगर व ग्रामीण ब्लाको में कांग्रेस संगठन पुनर्गठन कर सक्रिय निष्ठावान कार्यकर्ताओ को नियुक्त करने का निवेदन किया। कमलनाथ जी ने सभी बातो को सुनकर शीघ्र ही समाधान हेतु प्रयास का आश्वासन दिया,प्रतिनिधिमण्डल में संजय मामा के साथ राजेशसिंह पटेल एडवोकेट,सुभाष पटवारी,सुनील यादव,रवि पटेल आंजना भी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें