♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हाईटेक ग्राम पंचायत गवली पलासिया कैमरे की नजर में

महू l मध्यप्रदेश में आजादी के बाद न्याय पंचायतों में अव्वल रहने वाली इंदौर जिले के महू ब्लॉक की ग्राम पंचायत गवली पलासिया हाईटेक होने के साथ गांव को कैमरे से सुरक्षित रखने की पहल करने के बाद सुर्खियों में आ गई है प्रदेशभर की ग्राम पंचायत सरपंच पंचायत से प्रेरणा ले ग्राम पंचायत में अनेक सुविधाएं पहले से ही है जैसे घर-घर नर्मदा का पानी – गली-गली में सीमेंट कंक्रीट की सड़कें आदि l 1 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत में युवा सरपंच रवि पाटीदार की एंट्री हुई और उन्होंने आते ही पंचायत क्षेत्र की कॉलोनियों में विकास दर बढ़ाते हुए सीमेंट सड़कों का एवं पानी निकासी नाली निर्माण का कार्य शुरू करवाया जो लगातार जारी है l वही पंचायत भवन में समस्या या अन्य कार्य से आने वाले ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण हो इसलिए कंप्यूटराइज कक्ष के साथ अन्य कर्मचारियों को नियुक्त किया l.                                           बैठक रूम अपडेट किया… सरपंच रवि पाटीदार ने बैठक कक्ष को हाईटेक करते हुए अधिकारियों की बैठक रूम की तरह अपडेट किया पंचायत में पहुंचने पर लगे बैठक रूम है l.                                    तीसरी आं से नजर….. ग्राम पंचायत क्षेत्र में पिछले वर्षों में हुई घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए सरपंच रवि पाटीदार ने गांव के अलग-अलग क्षेत्रों में 30 कैमरे लगाकर गांव की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और कैमरो को पंचायत भवन कक्ष से जोड़ दिया ताकि वहीं से बैठे-बैठे निगाह रखी जा सके इन सभी कार्यों में सरपंच श्री पाटीदार को राज्यसभा सांसद एवं गवली पलासिया निवासी कविता पाटीदार का सहयोग एवं मार्गदर्शन मिला है ग्राम पंचायत गवली पलासिया को हाईटेक ग्राम पंचायत कहा जा सकता है l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles