♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

महू की वात्सल्य संस्था द्वारा  पुस्तक वितरण

मानपुर से इस्माइलसैफ़ी l….वात्सल्य संस्था महू द्वारा तीन चरणों में विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तिकाएं वितरीत की गई। इक्कीस विद्यालय के चार सौ पचास विद्यार्थियों को लाभ मिला।आज शुक्रवार को संस्था वात्सल्य ने अपने तीसरे चरण में क्रिस्टीना कॉन्वेंट स्कूल शांति नगर महू गांव में कार्यक्रम आयोजित कर छ विद्यालय के एक सो बीस विद्यार्थियों को अभ्यास पुस्तिका एवं पेंसिल सेट निशुल्क वितरण किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे वरिष्ठ भाजपा नेता राम किशोर शुक्ला अध्यक्षता की एन.एस. रावत ने। इस अवसर संस्था के अध्यक्ष सुरेश खंडेलवाल एवं प्राचार्य वैशाली बाकोरे मंच पर उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।
अतिथियों का स्वागत संयोजक कमलेश मिश्रा एवं वैशाली बाकोरे द्वारा किया गया।
संस्था का परिचय स्वागत भाषण राजेश पाटीदार ने दिया।
मुख्य अतिथि श्री शुक्ला ने उद्धबोधन में कहां कि संस्था द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जब एक लड़की शिक्षित होती है तो वह अपने घर एवं ससुराल सुरक्षित एवं दीक्षित करती है। अध्यक्षता कर रहे श्री रावत अच्छे कार्यक्रम हेतु आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि शिक्षा का दान सबसे बड़ा दान है। और इसमें सबको भागीदारी करना चाहिए।
इस अवसर पर दिलीप कोठारी विजय विजयवर्गीय श्रीमती मनीषा डेनियल दिनेश यादव अजय यादव सहित सम्मानीय नागरिको, पालको,शिक्षको, विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राए बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन पायल परदेसी ने किया। संस्था के सुरेश खंडेलवाल ने कहा कि इस वर्ष हमने 3 चरणों में विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए आयोजन किया। आयोजन में विशेष रुप से पाथ इंडिया, एवं जाल ट्रस्ट, के साथ-साथ विद्यालय एवं संस्था के सदस्यों का जो सहयोग मिला उसके लिए मैं सभी का आभारी हूं।कार्यक्रम राष्ट्रीय गीत के साथ संपन्न हुआ। अंत मे आभार माना कमलेश मिश्रा ने ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles