♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बौहरा समाज कि धर्म के प्रति आस्था 10 दिन तक आधे दिन कारोबार बंद किया*

महू,l बोहरा समाज द्वारा मोहरम गम का त्यौहार होता है और वैसे तो एक महा तक रहता है किंतु पैगंबर मोहम्मद की नवासे की शहादत का गम मनाते हैं बौहरा समाज 10 दिन तक महू में 17 जुलाई 2023 से 27 जुलाई 2023 तक शांति पाठ किया जा रहा है और इसके लिए पूरा समाज मस्जिद में एकत्रित होता है धर्म के प्रति इनकी आस्था देखी जाए तो उपरोक्त 10 दिन महू में जितने भी बोहरा समाज के लोग व्यवसाय करते हैं उनकी सभी दुकाने दोपहर 2:00 बजे तक बंद रहती है
इस दौरान आमिल साहब शेख युसूफ भाई अपने उद्बोधन शांति पाठ पर आधारित करते हैं वही अनेकों बार वरिष्ठ गुरुओ के उद्बोधन को टीवी पर सुनाया जाकर गम का इजहार किया जाता है
इस अवसर पर सभी समाज जनों की भोजन की व्यवस्था भी सुबह शाम रहती है
प्राप्त जानकारी अनुसार पापुलर स्टोर महू के शेख युसूफ भाई सुबह का एवं शाम का खोजेमां भाई आदित्य नगर महू वाले भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं
इस प्रकार बिना प्रचार प्रसार बिना विज्ञापन जो अपनी स्वेच्छा से धर्म के प्रति कितने जागरूक हैं यह एक सीखने की बात है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles