♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

*जमीन पर अतिक्रमण होने से हम नहीं देंगे मुआवजा

महू l ,रक्षा संपदा अधिकारी सपन कुमार द्वारा कैंटोनमेंट बोर्ड कार्यालय में प्रेस वार्ता रखी गई और उन्होंने बताया कि खान कॉलोनी, बंडा बस्ती, कंचन विहार, कॉलोनी एवं बंगला क्षेत्र रक्षा संपदा की जमीन की आवश्यकता रेलवे विभाग को होने से हमने नोटिस दिए हैं और जिसमें यह स्पष्ट किया है कि आप स्वयं अपना समान हटा ले पहले रेलवे को 3.5 एकड़ जमीन की आवश्यकता थी किंतु अब उन्हें 10 एकड़ जमीन की आवश्यकता है इसलिए नोटिस दिए गए हैं हमें हटाना होता तो हम पहले ही हटा दिए होते हम हमारे हिसाब से कुछ नहीं कर रहे हैं रेलवे को जितनी आवश्यकता है हम उतनी उन्हें दे रहे हैं उन्होंने यह बात भी बताई की वर्तमान में वर्षा को देखते हुए ही कार्रवाई की जाएगी पी आर ओ अगर जल्दी चाहता है तो ही हमें जल्दी कार्रवाई करनी होगी हम सभी कार्रवाई नियम से करेंगे जमीन पर अतिक्रमण होने से रक्षा संपदा एवं छावनी परिषद किसी प्रकार का मुआवजा नहीं देगी अगर रेलवे के पास कोई नियम हो और वह देती है तो यह रेलवे की बात है
आपने बताया कि 25 नोटिस हमने दिए हैं उसमें 7-8 पक्के मकान है बाकी टीन सेट एवं पशुओं के तबेले आदि जैसे हैं
उन्होंने इस बात को भी बताया कि हम चाहते हैं कि कम से कम लोगों को परेशानी हो
इस संबंध में आपने पत्रकारों को रेलवे आदि के आने वाले पत्रों का भी अवलोकन कराया
पत्रकार वार्ता करने का कारण भी उन्होंने बताया की जो भ्रम फैल रहा है उसे दूर करना है
मालवा कांप्लेक्स के संबंध में आपने बताया कि आधे से ज्यादा दुकानदारों के दस्तावेज नहीं आने के कारण हम उनकी स मस्त मांगों के संबंध में बोर्ड में प्रस्ताव नहीं रख पा रहे हैं
वही आपने मुक्तिधाम में ओम पंडित के निवास स्थान के संबंध में बताया कि बोर्ड कार्रवाई में उसे रखा जा रहा है
प्रेस वार्ता में एच. एस .कोयलाय मनीष अग्रवाल सतीश अग्रवाल उपस्थित थे l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles