महूl रक्षा संपदा अधिकारी द्वारा की जा रही मनमानी को रोकने को लेकर कॉन्ग्रेस का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम श्री राजेंद्र सिंह एवं एडिशनल एसपी श्री शशिकांत कंनकने से मिला ज्ञात रहे कि विगत दिवस रक्षा संपदा अधिकारी द्वारा रेलवे प्रोजेक्ट के नाम पर महू के पीठ रोड खान कॉलोनी कंचन विहार एवम बंडा बस्ती के सैकड़ों मकानों को हटाने का नोटिस दिया है जबकि रक्षा संपदा पूर्व में ही रेलवे को प्रोजेक्ट के लिए जमीन दे चुका है एसडीएम एवं एडिशनल एसपी के सम्मुख पूर्व विधायक दरबार ने यह उल्लेखित किया कि रेलवे के विस्तार का स्वागत है एवं जमीन पूर्व में भी रह वासियों ने दी है लेकिन रक्षा संपदा द्वारा रेलवे प्रोजेक्ट के विपरीत अत्याधिक जमीन की मांग बिना किसी प्रोजेक्ट के की जा रही है जबकि पूर्व में जिस स्थान पर खंबे गाड़ी गए थे लगभग 4 वर्ष 5 वर्ष पूर्व यादव मोहल्ला खान कॉलोनी सरवन म***** बंडा बस्ती जमीने रहवासियों ने दे दी इस अवसर पर सैकड़ों रहवासी गण एवं पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार पू के बोर्ड उपाध्यक्ष मुजीब कुरैशी कार्य शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू खान पू जोनल रेलवे कमेटी सदस्य दिनेश पंचोली एडवोकेट अध्यक्ष रवि मिश्रा महू शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष शाकिर खान अकबर खान मोहम्मद इस्लामुद्दीन बशीर भाई गुड्डू भाई शिव परमार सुनील बामने इस्लाम भाई जिन्न भाई कालू शाहिद भाई सहित सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे इस अवसर पर उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों ने रेलवे महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन प्रेषित किया ज्ञापन उल्लेखित किया कि नए सिरे से सर्वे किया जा कर केवल रेलवे के लिए उपयोगी जमीन ली जा रक्षा संपदा की खाली भूमि का उपयोग रेलवे के लिए किया जाए l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें