नांदेड क्षेत्र में खेत में मिले दो वन्य प्राणियों के पैर के निशान
महू l तहसील के नांदेड़ गांव स्थित जिला पंचायत सदस्य कांग्रेसी नेता श्री कन्हैया लाल ठाकुर के खेत में 2 वन्य प्राणी जिसमें एक सावक शामिल है के पैरों के निशान खेत में देखे गए हैं उनके पुत्र ईश्वर ठाकुर ने बताया कि खेत जोकि नाले के समीप है जहां पर पदचिन्ह पाए गए हैं इससे लगता है कि मादा वन्य प्राणी के साथ एक शावक भी शामिल है क्योंकि दोनों पद अलग अलग बड़े व छोटे हैं इस मामले में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी अभी तक इस स्थल पर नहीं पहुंचे हैं गौरतलब है कि विगत 2 माह से महू क्षेत्र में बाघ एवं तेंदुए के मूवमेंट लगातार मिल रहे हैं जिन्होंने कई खेतों में शिकार भी किया है l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें