♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

युवा देशभक्तों से सीख ले समाज को नई दिशा दें – मंत्री ठाकुर

पहाड़ी अंचल में दिखा देशभक्ति का जज्बा
युवाओं के साथ वरिष्ठ एवं मातृशक्ति ने भी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हुए सम्मिलित….!!
महू l विधानसभा के श्री बालाजी मंदिर प्रांगण में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारी बारिश के बाद भी हजारों लोगों ने कार्यक्रम में शामिल होकर शहीदों को नमन किया
कार्यक्रम संयोजक विधायक प्रतिनिधि महेश यादव ने उपयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि हमारा सौभाग्य है कि मालवा माटी में जन्म लेने वाले अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का जन्म मध्य प्रदेश के भाबरा गांव में हुआ था उनकी जयंती के अवसर पर युवा समागम का आयोजन किया गया जिससे कि युवाओं में देशभक्ति की अलग जग सके इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री उषा जी ठाकुर ने अपने उद्बोधन में युवाओं से शहीदों से शिक्षा लेकर देश एवं समाज के लिए एक नई मिसाल देने की बात करते हुए सेना से रिटायर हुए फौजी मुरारीलाल यादव,मोहन गवली,शिवदर्शन निनामा का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में पधारे शहीद समरसता मिशन के सदस्य एवं राष्ट्रीय कवि प्रद्युमन शर्मा ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के देश के लिए किए गए बलिदानों को याद करते हुए 30 मिनट तक युवाओं को राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ रीता उपमन्यु,अजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश गिरजे,भाजपा जिला महामंत्री सुनील तिवारी,जिला पंचायत सदस्य दिनेश सिंह चौहान,वर्मा सिंह, जनपद पंचायत के अध्यक्ष सरदार मालवीय,वरिष्ठ नेता मांगीलाल चौधरी, दिनेश शर्मा ,भगवान जिराती ,मोहन सिंह रघुवंशी, दिनेश पटेल रामचंद्र सुले, विधायक प्रतिनिधि सुनील यादव, जितेंद्र बाजडोलिया,आरती शर्मा,मुकेश जरिया, कैलाश चौधरी,अजजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जय कोहली, मंडल अध्यक्ष मनोज पाटीदार,
रायबहादुर सिंह तवर, पूजालाल निनामा ,पूर्व पार्षद बंटी खंडेलवाल, जनपद अध्यक्ष गुलाब राजौरा ,संतोष पाटीदार,जनपद उपाध्यक्ष बीरबल डावर,सरपंच लक्ष्मण सिंगारे,मानसिंह डावर, इंदर सिंह डावर,लखन नागरे, विक्रम पटेल,जनपद सदस्य उमेश ओसारी, ललिता निनामा,मुकेश बरनासिया, मुकेश यादव,युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष क्रांति वर्मा,सुन्नु यादव,ऋषभ सोलंकी, तुलसीराम बनारसी,शंकर तवर,लक्ष्मण डावर, संदीप शर्मा, मुक्तजीम मैहर, मुकेश कौशल,मुकेश सैनी,अमित जोशी,अंकुर मित्तल, मोहन खराड़ी,कमल नायक, रितिक डावर, आत्माराम वसुनिया,दिनेश परमार,आनंदीलाल विश्वकर्मा,रामेश्वर जाट,बहादुर सिंह, सत्यनारायण कनथिया,सुरेश परमार, संदीप यादव ,विजय खदेड़ा,अजय जाट,मंटू यादव,दिनेश गुर्जर, प्रद्युम्न यादव, विवेक चौधरी,निकोष मुलिक, मयूर सेन,अंकुर मित्तल विजय डावर, सहित हजारों ग्रामीण जन उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश पाटीदार ने किया अंत में आभार कार्यक्रम संयोजक युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि महेश यादव ने माना कार्यक्रम में शहीदों के चित्रों की सेल्फी प्वाइंट भी रखा गया था जिसका युवाओं ने फोटो चित्र भी लिया

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles