♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

मध्यप्रदेश से तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही
लगभग एक लाख की अवैध
शराब व स्विफ्ट कार बरामद
एक आरोपी गिरफ्तार

मानपुर से इस्माइलसैफ़ी…
अठारह पेटी अवैध शराब की तस्करी करते हुए मानपुर पुलिस ने एक आरोपी को कार सहित पकड़ कर गिरफ्तार किया।
मुखबीर से प्राप्त सुचना के आधार पर मानपुर पुलिस द्वारा कि गई कार्यवाही में आरोपी स्वीफ्ट कार की पिछली सीट व डिक्की में भरकर कर रहा था अवैध शराब की तस्करी कर गुजरात ले जा रहा था।
आरोपी की कार से 18 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब मूल्य 93000/- रूपये की बरामद की गई। शराब तस्करी में इस्तेमाल स्वीफ्ट कार भी पुलिस द्वारा जप्त की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर जप्तशुदा शराब के संबंध में पुछताछ की जा रही है।

बाइस जुलाई शनिवार को थाना मानपुर को विश्वनीय मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि गुजरात पासिंग सफेद स्विफ्ट कार का चालक अपनी कार मे अवैध शराब लेकर लेबड रोड होता हुआ गुजरात तरफ जा रहा है। मुखबीर कि उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त वाहन चालक को पकडने हेतु थाना प्रभारी अमित कुमार भाभोर के मार्ग दर्शन में नाकाबंदी लगाकर चेकिंग करते राऊ खलाघाट फोरलेन स्थित मानपुर थाना क्षेत्र के भेरूघाट की तरफ से GJ- 18-AM- 7375 नम्बर लिखी एक सफेद रंग स्विफ्ट कार आते दिखाई दी। जिसका चालक पुलिस को देखकर अपनी कार को पीछे पल्टाने लगा तभी कार बंद हो जाने से कार को छोड़कर
चालक भागने लगा। जिसे टीम की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। तथा कार को चेक करने पर कार की पिछली सीट व डिक्की में अवैध अंग्रेजी शराब की कुल 18 पेटियों में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब भरी हुई मिली। आरोपी चालक पुष्पेन्द्रसिंह पिता भवानीसिंह सिसौदिया जाति राजपुत उम्र 20 साल निवासी ग्राम टिमडी अदवास थाना जावरमाईन्स जिला उदयपुर राजस्थान का उक्त कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का दंडनीय अपराध होने से उक्त 18 पेटी शराब कीमती 93000 रुपये की तथा तस्करी में इस्तेमाल स्वीफ्ट वाहन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर जप्तशुदा शराब के संबंध में मानपुर पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है। उक्त अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कि गई कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन व मार्गदर्शन में मानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार भाभोर तथा उनकी टीम के उप निरीक्षक महेश खरते, सहायक उप निरीक्षक नीलेश यादव, प्रधान आरक्षक जसमल मुवेल, आरक्षक शिवशंकर, आरक्षक कमलेश बौद्ध, महिला आरक्षक शिवानी, सैनिक चंदन, सैनिक विन्धांचल, सैनिक बोदर,
व स्टाफ के साथ डायल 100 नम्बर के स्टाफ की सक्रियता, व नाकेबंदी
से मानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। इंदौर ग्रामीण एसपी हितिका वासल, एस डी ओ पी दिलीप चौधरी ने मानपुर पुलिस की प्रशंसा की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles