महू l विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है जिले की सांवेर देपालपुर के बाद में महू में भी स्थानीय उम्मीदवार का मुद्दा चर्चा में आ गया है हालांकि विगत 5 विधानसभा चुनाव से विधानसभा में स्थानीय उम्मीदवार को ही टिकट दिया गया है कांग्रेसी उम्मीदवार रहे श्री अंतर सिंह दरबार के लगातार तीन चुनाव हार जाने के बाद नए उम्मीदवार की मांग उठी है पर इससे भी चर्चा चल पड़ी हो इसी को लेकर न्यूज़ वार द्वारा आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शक्ति सिंह गोयल की चर्चा की गई तो उनका एक ही जवाब था कि उम्मीदवार स्थानीय होगा और होना चाहिए बाहरी उम्मीदवार यह कभी नहीं जीते उदाहरण अशोक पाटनी पीडी अग्रवाल है किसी को भी मिले इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी और विधायक कांग्रेस का ही होगा उम्मीदवार कौन होगा यह हाईकमान पर निर्भर करेगा पर उम्मीदवार स्थानीय होगा उन्होंने कहा कि और पार्टियां भी स्थानीय उम्मीदवार के मुद्दे पर जोर दे रही है देपालपुर सांवेर इसके उदाहरण है महू में स्थानीय की परंपरा कायम रहेगी l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें