नेत्रदान महादान रक्तदान अंगदान जीवनदान
स्वर्गीय श्री किशन भाई पटेल दाजी के अंधत्व निवारण अभियन हेतु 192वा नेत्रदान महादान हुआ।
स्वर्गीय श्रीमति कोकिला जी पति स्वर्गीय श्री मिश्रीलाल जी जायसवाल द्वारा नेत्रदान किया गया
किशन भाई पटेल दाजी ट्रस्ट को 83 वर्षीय स्वर्गीय श्रीमती कोकिला जी जायसवाल बंगला नंबर 90 माहेश्वरी विद्यालय महू निवासी का स्वर्गवास दिनांक 20 जुलाई 2023 को सायं काल 5:00 बजे हो गया पुत्र श्री मनीष जी पुत्र वधू श्रीमती बनाली जी पौत्र श्री विभुजी पोत्री शिवा जायसवाल से सत्यनारायण पटेल दाजी ने स्वीकृति लेकर श्री संकरा आई बैंक के जीतू जी बगानी की टीम
द्वारा नेत्रदान महादान संपन्न हुआ
दाजी ट्रस्ट द्वारा जायसवाल परिवार को नेत्रदान हेतु प्रशस्ति पत्र दिया गया l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें