
सुश्री जया किशोरी की भागवत कथा स्थल का भूमि पूजन
महू,l स्थानीय देवी अहिल्या होलकर खेल परिसर महू दशहरा मैदान पर 3 अगस्त से 9 अगस्त 2023 तक अंतरराष्ट्रीय कथावाचक जया किशोरी जी की भागवत होना है इस कथा स्थल पर विधि और विधान से आज भूमि पूजन कथा के मुख्य जजमान जीतू ठाकुर एवं उनकी पत्नी प्रिया ठाकुर के द्वारा पूजा अर्चना कर किया गयाइस अवसर पर मुख्य जजमान ठाकुर द्वारा गेती चलाकर किया गया सभी उपस्थित धर्म प्रेमी जनता में उत्साह और उमंग देखा गयाइस अवसर पर सदाशिव यादव, कन्हैयालाल ठाकुर, राजेश जिंदल, सुनील मित्तल, पुनीत शर्मा, संजय शर्मा, हुकम सिंह आंजना, यदुनंदन पाटीदार, गोपाल मोदी, नेहा अग्रवाल, पूर्वा पावटीयां, शिखा अग्रवाल, मंजू पावाटीयां, बृजलता विजयवर्गीय ,पदमा अग्रवाल, सुजीत बंसल, नितिन नवाल, पवन महेश्वरी, ममता सोनी, ममता अग्रवाल ,सजनी कलोसिया, रजनी शर्मा, विजय श्री, मीना ठाकुर आदि अनेक बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे कार्यक्रम पश्चात महेश्वरी गार्डन में स्नेह भोज कराया जाकर कार्यक्रम का समापन हुआ l.