l. महू l हरसोला गांव से अमरनाथ यात्रा पर गया 11 सदस्यों के दल का गांव में आगमन पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया सदस्यों ने बताया कि रास्ते भर बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा चढ़ाई में भारतीय सेना का बहुत सहयोग रहा जगह जगह यात्रियों के लिए ठहरने व लंगर की व्यवस्था की गई है इंदौर जिले से बड़ी संख्या मैं पहुंचे अमरनाथ से मिलकर बड़ी प्रसन्नता हुई हरसोला का दल युवा मोर्चा मंडल महामंत्री राजल बारोड के नेतृत्व में गया था जिसमें मनोज सोलंकी सत्यनारायण जाधव लोकेश बारोट पप्पू हरोड़ आदि शामिल थे l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें