
प्रवचन के लिए सैय्यदना साहब के शिष्य की मानपुर पहुचने पर समाज द्वारा भव्य आगवानी की गई
मानपुर से इस्माइल सैफ़ी ……. शिया दाऊदी बोहरा के धर्मगुरु सैय्यदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन (तउश) के शिष्य बोहरा यूनिवर्सिटी सूरत अल जामेयतुस सेफिया के मुल्ला मोहम्मद लाइट कास्टिंग वाला निवासी चेन्नई को मोहर्रम के नो दिवसीय धार्मिक, सामाजिक प्रवचन के लिए मानपुर भेजा गया है। उनके आगमन पर बोहरा समाज के प्रभारी सेकेट्री मोइज़ अली आरिफ, व सहायक सेकेट्री मुरतुज़ा भाई चक्की वाला कुतबुद्दीन सैफ़ी, कौसर देपालपुर वाला,होज़ेफ़ा टीनवाला, मुरतुज़ा हैदरी, मुफद्दल टीनवाला, आदि ने भी बोहरा समाज़ की औऱ से गुलदस्ता भेट कर व पुष्पहार से स्वागत किया। इस अवसर पर मुल्ला मोहम्मद भाई साब ने सैय्यदना साहब के संदेश का वाचन कर बोहरा समाज़ को सुनाया व संदेश पर कही गई बातो पर अमल करने का हुक्म दिया।