♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हरसोला के भुट्टे की मांग की जयपुर से लेकर गुजरात तक

इंदौर l बारिश के समय मक्का की फसल आ गई है और बाजार में  मांग भी बढ़ी है हरसोला एवं आसपास  मक्का की फसल यानी भुट्टे आ गए हैं खाने में स्वादिष्ट एवं पॉपकॉर्न इसी मक्का की फसल से बनता है वर्तमान में भुट्टे की मांग राजस्थान के जयपुर एवं गुजरात के अहमदाबाद में बनी हुई  तहसील के ग्राम क्षेत्र से बड़ी संख्या में भुट्टे व्यापारियों द्वारा खरीद कर भेजें रहे हैं किसान राजेंद्र चौधरी ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि वर्तमान में भाव 13 से ₹15 प्रति किलो चल रहा है यह भाव व्यापारियों की खरीदी का है वहां जाकर भाव ₹25 किलो चल रहा है l भुट्टे की फसल में भी  इल्ली का प्रकोप बना हुआ है इसमें दवा का छिड़काव जरूरी है l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles