♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

महू शहर बदहाल यातायात व्यवस्था

महू l कई अधिकारी  और नेता
फूल चौक
आए और चले गए पर इस शहर की यातायात व्यवस्था कोई नहीं सुधार पाया यहां का ट्राफिक अमला भी जब हम नहीं सुधरे तुम क्या सुधरोगे की तर्ज पर काम करता है शहर के व्यस्त मार्गों मेन स्ट्रीट छोटा बाजार मार्केट चौक फूल चौक दिन में सैकड़ों मर्तबा जाम लगता है पर यातायात पुलिस कहां गायब रहती है यह बात पूरा शहर जानता है कहता कोई नहीं राजस्व और पुलिस के आला अधिकारी भी शहर में ही बैठते हैं पर सफेद वर्दी वालों पर कार्रवाई नहीं करते नाइस दशा में सुधार लाने की पहल करते हैं क्योंकि जहां-जहां ट्राफिक जान होता है वहां वहां पहुंच वाले लोगों की दुकान है वे इनकी सेवा करते हैं तो उनसे बेर कौन ले क्योंकि उन पर कार्रवाई होते ही नेता खड़े हो जाते हैं जिसमें खबर वाले भी शामिल रहते हैं l यातायात विभाग की बात करें तो चालानी कार्रवाई मेंआगे रहते हैं वह भी ग्रामीणों की और बाहर से आने वाले वाहनों की शहर में तो इनको कोई नहीं ताल देता उप नगरी बस वाले इसके उदाहरण है l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles