♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

महू में जया किशोरी की भागवत कथा 3 अगस्त से

*जया किशोरी कथा श्रवणकर्ताओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए होगा भव्य आयोजन*
*भक्तों को आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से लाने ले जाने की व्यवस्था भी की जाएगी*

महू जया किशोरी भक्त मंडल महू द्वारा होटल नटराज में प्रेस वार्ता के अंतर्गत संरक्षक जीतू ठाकुर एवं राजेश जिंदल द्वारा बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय कथावाचक परम पूजनीय जया किशोरी जी के मुखारविंद से भागवत कथा संगीतमय का भव्य आयोजन स्थानीय देवी अहिल्याबाई खेल परिसर महू पर दिनांक 3 अगस्त से 9 अगस्त 2023 तक दोपहर 1:00 से शाम 4:00 बजे तक रखा गया है
होने वाले इस आयोजन में गणमान्य नागरिकों सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओ के सुझावों को दृष्टिगत रखते व्यवस्था की गई है
आयोजन गैर राजनीतिक होकर पूर्ण रूप से धार्मिक रहेगा और महू क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा उपस्थित होकर धर्म गंगा का लाभ लें
इस आयोजन में श्रद्धालुओं को महू के आसपास क्षेत्रों से लाने हेतु बसों की व्यवस्था की गई है साथ ही कथा स्थल तक पहुंचने के लिए व्हीलचेयर एवं ई-रिक्शा का भी इंतजाम किया गया है इस हेतु हेल्पलाइन नंबर भी होगा क्या की आवश्यकता होने पर हेल्प ली जा सके
समिति द्वारा नाम मात्र के शुल्क पर अल्पाहार की एवं उत्तम जल व्यवस्था भी रखी गई है साथ ही शौचालय दी उपलब्ध रहेगा
वही किसी कारण से स्वास्थ्य खराब होता है तो उपचार के साथ-साथ एंबुलेंस की भी व्यवस्था वहां उपलब्ध रहेगी
वर्षा को देखते हुए वाटरप्रूफ टेंट लगाया जाएगा साथ ही जमीन पर कीचड़ ना हो इसके लिए वुडन वर्क कराया जाएगा
सभी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जाएगी
आयोजन की भव्यता होने के कारण 18 जुलाई 2023 को स्थानीय लक्ष्मी नारायण मंदिर सांगी स्ट्रीट पर कार्यालय का शुभारंभ भी किया जाएगा
*कथा स्थल का भूमि पूजन*
देवी अहिल्याबाई खेल परिसर महू मैं कथा स्थल का भूमि पूजन दिनांक 20 जुलाई 2023 को सुबह 11:00 बजे रखा गया है जिसमें ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु उपस्थित रहे
*कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा के साथ भागवत की होगी शुरुआत*
3 अगस्त 2023 को भागवत कथा के प्रथम दिन प्रातः 9:00 स्थानीय गर्ल्स स्कूल चौराहे से भव्य कलश यात्रा का आयोजन रखा गया है जिसमें विभिन्न धार्मिक सामाजिक आदि अनेकों संगठनों द्वारा कलश यात्रा का मंच लगाकर स्वागत किया जाएगा शोभायात्रा में परम पूजनीय जया किशोरी जी भव्य रथ पर बैठकर चलेगी यात्रा गोपाल मंदिर कोतवाली चौक मेन स्ट्रीट अग्रसेन चौराहा होते हुए मानक चौक फूल चौक मोती चौक हरि फाटक आदि मुख्य स्थानों से होती हुई कथा स्थल पर पहुंचकर कथा में परिवर्तित होगी
प्रेस वार्ता में शिखा अग्रवाल, पूर्वा पावटीया, नेहा अग्रवाल, उपस्थित थे सभी पत्रकारों का आभार सुनील मित्तल द्वारा माना गया l 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles