♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रोटरी क्लब महू एवं इनरव्हील क्लब महू का शपथ विधि समारोह संपन्न

महू l सत्र 23-24 के लिए रोटरी क्लब महू एवं इनरव्हील क्लब का शपथ विधि समारोह दिनांक 9 जुलाई को महेश्वरी स्कूल में संपन्न हुआ इस समारोह का शुभारंभ सभी अतिथियों ने पॉल हैरिस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी मंडल 3040 की गवर्नर रितु ग्रोवर ने नवीन सत्र के अध्यक्ष रोटेरियन भूपेश तिवारी, सचिव रोटेरियन डॉक्टर लकी खंडेलवाल के साथ संजीव जी गुप्ता शपथ अधिकारी के द्वारा सभी सदस्यों व पदाधिकारियों शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि रोटरी एक समाज सेवा के कार्य के लिए जानी जाती है इस मौके पर सभी सदस्यों को संकल्प दिलाया कि आप सेवा के जो प्रकल्प तैयार कर रहे हैं उसे तन मन और धन से पूरा करें पूरा मंडल आपके साथ हमेशा रहेगा।

समाज सेवा से शुरू समाज सेवा पर खत्म —
विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर स्वर्णा दुबे जी ने भी अपने संबोधन में कहा कि रोटरी एक समाज सेवा से प्रारंभ होकर समाज सेवा पर ही खत्म होती है एवं सभी पदाधिकारियों को इस समाज सेवा के लिए शुभकामनाएं दीी l.    पिन लगाकर सदस्यता दी–

रोटरी क्लब महू में नए सत्र के लिए रवि मित्तल जी ,प्रकाश वर्मा जी एवं शिल्पी शुक्ला जी को क्लब का बेच लगाकर सदस्य मनोनीत किया इस अवसर पर रोटरी क्लब रतलाम से संस्कार कोठारी जी दीप्ति कोठारी मैम एवं असिस्टेंट गवर्नर मोदी जी उपस्थित रहे रोटरी क्लब महू के सूत्रधार पूर्व अध्यक्ष विष्णु बंसल जी सचिव रमेश जैन जी राही एवं क्लब के सदस्य वरिष्ठ सदस्य ने एवं शहर के गणमान्य नागरिक ने बधाइयां दी कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुपम श्रीवास्तव एवं निधि श्रीवास्तव में द्वारा किया गया आभार सचिव रो. डॉक्टर लकी खंडेलवाल ने माना l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles