♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मनोज ठाकुर की भव्य कावड़ यात्रा

जानापाव से जल लेकर श्री मंडल रामायण  पिगडंबर की भव्य कावड़ यात्रा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को समर्पित जिसका शुभारंभ महा आरती के साथ राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार योजना आयोग के अध्यक्ष निशांत खरे भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोज ठाकुर आदि अनेक लोगों ने महाआरती कर किया यह दो दिवसीय यात्रा का रात्रि विश्राम जामली में हुआविगत 14 वर्षों से प्रति वर्ष यह कावड़ यात्रा निकाली जा रही हैकावड़ यात्रा आज महू में पहुंचने पर ड्रीमलैंड चौराहे पर मंच लगाकर जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार भी उपस्थित थेकावड़ यात्रा महू शहर मैं सबसे आगे कारों का काफला चल रहा था उसके बाद घोड़े एवं हजारों की संख्या में कावड़ यात्री महिलाएं एवं पुरुष चल रहे थे महू शहर की जनता का कावड़ यात्रा संयोजक मनोज ठाकुर और वैभव पवार अभिवादन कर रहे थे यात्रा में अनेक डीजे धार्मिक गीत संगीत से शहर का माहौल धार्मिक कर दिया जगह जगह फूलों से अनेक मंच लगाकर शहर में कांवड़ यात्रा का स्वागत किया गया जिसके कारण शहर की सड़कें फूलों से पट गई यात्रा में हनुमान जी भोलेनाथ जी नृत्य करते हुए चल रहे थे जो आकर्षण का केंद्र थे यात्रा अग्रसेन चौराहा मेन स्ट्रीट कनॉट रोड फुल चौक मोती चौक हरी फाटक होती हुई किशनगंज पहुंची जहां भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रीता उपमन्यु के नेतृत्व में भव्य स्वागत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ किया गया इस कावड़ यात्रा में पुरुषों से अधिक महिलाएं कावड़ लेकर चल रही थी 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles