♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हरिद्वार से रामेश्वर तक की कावड़ यात्रा

  इंदौर l अगर आस्था मन में जाग जाए तो तन मन धन सब न्योछावर हो जाता है और वह भी भगवान शंकर के प्रति हो तो जोश और भी बड़ा जाता है जिले के गांव तील्लोर खुर्द के 109 युवाओं ने जिसमें पाटीदार समाज के भी शामिल है शिव पुराण कथा से प्रेरित होकर प्रतिवर्ष 1 ज्योतिर्लिंग को ढाक कावड़ के द्वारा जल चढ़ाने की ठानी और शुरुआत हरिद्वार से रामेश्वर तक की 3000 किलोमीटर की यह कावड़ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई है यात्रा के सदस्य श्री नितिन चौहान ने बताया कि यात्रा पर 15 लाख रुपए का खर्च आएगा यात्रा का उद्देश्य देश व किसानों की खुशहाली है गंगोत्री से गंगा जल लेकर निकले कांवड़िए 17 जुलाई को रामेश्वरम पहुंचेंगे और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे दिन रात चलने वाली डाक चलने वाली डाक कावड़ यात्रा मध्य प्रदेश ही नहीं देश की पहली कावड़ यात्रा है यात्रा का आज महू क्षेत्र में हरसोला पाटीदार समाज के सदस्यों द्वारा किया गया जिसमें समाज के अध्यक्ष बलराम पाटीदार उपसरपंच रवि अमेरिया जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता दिनेश सिंह चौहान पूर्व जनपद सदस्य संतोष पाटीदार अशोक मुकाती अनिल मुकाती सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे l. 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles