श्रावण मास मैं कावड़ यात्रा के आयोजन शुरू हो जाएंगे श्री मंडल रामायण मंडल कावड़ यात्रा संयोजक भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ठाकुर ने बताया कि 21 जुलाई को भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव से सुबह 11:00 बजे 7:30 नदियों का पवित्र जल भरकर तहसील के अनेेेक गांवों के 8000 से अधिक कावड़ यात्री रवाना होंगे इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन केे मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय भी उपस्थित रहेंगे कावड़ यात्रा का रात्रि विश्राम जामली में होगा कावड़़ यात्रा शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों कावड़ यात्री जिसमें महिला एवं बच्चे भी शामिल होंगे l सोमवार को महू शहर से कावड़ यात्रा गुजरेगी जहांं से वे अपने-अपने क्षेत्र् के शिवालयों में जला अभिषेक करेंगे वही मंडल के सदस्यों द्वारा पिगडंबर स्थित शिवालय पर जलाभिषेक किया जाएगा यात्रा को लेकर तैयारियां जारी है कावड़ यात्रा का यह सोलवा वर्ष है यात्रा मेंंं ऊंट घोड़े आकर्षण का केंद्र रहेंगे प्रेस वार्ता के दौरान श्री ठाकुर केे सा भाजपा नेता अक्षत शर्मा बिट्टू्टू सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें