अंटी दा का जन्मदिन मनाया
हरसोला l बिजलपुर निवासी प्रॉपर्टी ब्रोकर्स एवं उन्नत किसान श्री राजेश मुनीम अंटी दा का जन्मदिन है हरसोला में मनाया गया l इस अवसर पर मित्र मंडल द्वारा केक काटे गए इस अवसर पर सरपंच विष्णु हारोड़ गोलू सोलंकी जय नारायण हांरोड अजय जाट अक्षय वर्मा योगेश राजनोद अनिल आईसर धर्मेंद्र हांरोड भागीरथ गुर्जर रंजीत हांरोड आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का समापन सहभोज से हुआ