वीर शहीद टंट्या मामा की कर्मभूमि पर पधारे पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री जयवर्धन सिंह जी का चौघड़िया पंचायत में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हुकम सिंह आंजना के नेतृत्व में जनपद सदस्य श्री अशोक आंजना विशाल आंजना रवि पटेल लखन आंजना सत्तू शर्मा मुकेश आंजना दिनेश राठौर यादव कमल संतोष आंजना अर्पित आंजना विकास आंजना एंव अनेक ग्रामीण जन द्वारा प्रथम बार पधारे कैबिनेट मंत्री श्री जयवर्धन सिंह बाबा साहब का का भव्य स्वागत चोरड़िया पंचायत में किया गया l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें