♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मुख्यमंत्री फोटो सेशन में लगे हैं… जयवर्धन सिंह

इंदौर जिला कांग्रेस के नेतृत्व में सीधी भाजपा नेता द्वारा आदिवासी व्यक्ति पर लघुशंका करने के विरोध में टंट्या मामा की कर्मस्थली पातालपानी मे विशाल धरना प्रदर्शन- का आयोजन किया गया जिला कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया इंदौर जिला कांग्रेस के नेतृत्व में सीधी भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी व्यक्ति पर लघुशंका करने के विरोध में टंट्या मामा की कर्मस्थली पातालपानी मे विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रुप से पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह शामिल हुए सर्वप्रथम टंट्या मामा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शीश नवाया। उसके बाद धरना स्थल पर संबोधन करते हुए जयवर्धनसिंह ने कहा सीधी के भाजपा नेता द्वारा आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करना बहुत ही निंदनीय कृत्य है ऐसा तो जानवर भी नहीं करते इससे प्रदेश की छवि लज्जित हुई है। और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह आदिवासी व्यक्ति को अपने घर बुलाकर फोटो सेशन करवा रहे हैं। धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, सहप्रभारी चंद्रशेखर शर्मा, महेंद्र परमार,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर पटेल, रघुनंदन परमार, जिला पंचायत सदस्य कन्हैयालाल ठाकुर,रुकमणी निनामा, रूमा भूरू भाई, महिला जिलाध्यक्ष रीता डांगरे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाशदत्त पांडे, मृणाल पंत, घनश्याम भंडारी, हेमंत पाल, आसाराम बारूड, शक्तिसिंह गोयल, विजेन्द्रसिंह चौहान, जीतू ठाकुर, संजय शर्मा, महेश निनामा, तोलाराम बरगट, जनपद प्रतिनिधि अशोक आंजना, रमेश परमार, मनोहर गावड़, भीमसिंह ठाकुर, नारायण पटेल, जगदीश यादव, कमल चौधरी, जुगनू जादवसिंह धनावत, हुकम आंजना, वीरेंद्र गौड़, दिलीप मुकाती, अजय वर्मा, मंसूर भाई, वितुल चौहान, रामकिशन डावर, दिनेश पंचोली, यदुनंदन पाटीदार,विलीन पाटीदार, लियाकत पठान, रशीद पटेल, छब्बूसिंह ठाकुर, विजय नौलक्खा, विष्णु हारोड़, भंवर सिंह, सतीश पटेल, रामदयाल जाट, बैकुंठ पटेल, अनूप दरबार, शैलेंद्र जाट, आशीष शास्त्री, नितिन चौहान, रियाज मैहर मुकशीद पटेल, महेंद्र यादव, दिलीप औसारी, डॉ प्रज्ञा चतुर्वेदी, रामप्रसाद बारूड़, शेखर मालवीय, हरिराम जुलवानिया, भगवानदीन खलीफा, प्रदीप ओसारी, धर्मेंद्र सिंगारे, रवि पटेल, राहुल द्विवेदी, सुनील भंडारी, सतीश जाट, महेंद्र गोस्वामी, साकिर खान, इंदर ठाकुर, आजाद ठाकुर, विक्रम सिसोदिया, मनीष डावर, सफी भाई, दीपक जाट, राजा बाबू, बंटी, नीलेश पाठक, शाहिद खान, विष्णु यादव, अनिल पांचाल, राजवीर चौहान, ओमप्रकाश चौहान, संजय चौहान, मुरली भाभर, नरेश जोशी, मुन्ना पहलवान, पूनमचंद, अभिषेक यादव, महेश वर्मा, विनोद पाटीदार, आशीष वर्मा, राहुल दादक, मनीष वर्मा, जीतू प्रजापति, नईम खान, मनजीत जाट, सुनील यादव, अंतर यादव, प्रदीप गहलोत, रमेश यादव, धर्मेंद्र ठाकुर, प्रवीण पाटील, विक्रम चौधरी, नवीन पटेल, कुंदन पटेल, इत्यादि सैकड़ोंजन उपस्थित रहे संचालन पप्पू खान ने किया और आभार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर पटेल ने माना।

सभा में उपस्थित नेतागण

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles