♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सीधी की घटना को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार के नेतृत्व में सीधी में आदिवासी व्यक्ति के ऊपर भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला द्वारा पेशाब करने के निंदनीयकृत के विरोध में महू एसडीएम को ज्ञापन सौंपा* जिला कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार के नेतृत्व में सीधी में आदिवासी व्यक्ति के ऊपर भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला द्वारा पेशाब करने के निंदनीयकृत के विरोध में महू एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। दरबार ने कहा भाजपा के नेताओं को सत्ता का नशा इस कदर चढ़ा है कि ऐसे अनेकों निंदनीय कुकृत्य कर रहे हैं यह तो वीडियो कहीं से वायरल हो गई जिसे आमजन के सामने इनकी कथनी करनी उजागर हुई। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर पटेल जिला पंचायत सदस्य कन्हैयालाल ठाकुर, मृणाल पंत, डॉ प्रज्ञा चतुर्वेदी, भूरु भाई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता यदुनंदन पाटीदार, आसाराम बारोड़, महेश निनामा, जुगनू जादवसिंह धनावत, भगवानदीन खलीफा, नारायण पटेल, जनपद सदस्य अशोक आंजना, रमेश परमार, विलीन पाटीदार, सतपाल निनामा, तोलाराम बरगट, धन्नालाल सुमरा, रामकिशन बम, पप्पू खान, दिनेश पंचोली, वितुल चौहान, रशीद पटेल, हुकमसिंह आंजना, अंतर यादव, दिलीप औसारी, धर्मेंद्र सिंगारे,दिलीप मुकाती, इंदर ठाकुर, रामप्रसाद बारूड़, प्रदीप ओसारी, गोवर्धन दशाना, मुरली भाभर, मुन्ना पहलवान, साकिर खान, नरेश जोशी, संजय चौहान, सद्दाम पटेल, विपुल जैन, विनोद पटेल, शेखर, आशीष शास्त्री, नितिन चौहान, नवीन पटेल, राहुल द्विवेदी, सतीश जाट, दीपक जाट, मनजीत जाट, विक्रम चौधरी, जितेंद्र ठाकुर, सतीश पटेल, राज वर्मा, प्रवीण पाटील, अशीष वर्मा, शेरू भाई, सफी भाई, राजेश परमार, सनीसिंह राजपूत, मुस्तकीम कुरेशी, महेंद्र दरबार, शुभम चौहान, नरेंद्र मीणा,भरत पटेल, यदुनंदन, आमिल खान, मोहित इत्यादि सैकड़ों जन उपस्थित रहे ज्ञापन का वाचन विलीन पाटीदार ने किया।संचालन दिनेश पंचोली ने किया और आभार विनोद पटेल ने माना।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles