मध्य प्रदेश की शान नूरजहां आम
दिनेश राठौर…… आम को फलों का राजा कहा जाता है। इसके साथ ही इसे राजकीय फल का दर्जा भी मिला हुआ है। भारत में अलग-अलग इलाकों के आमों की भी अपनी खासियत है। दशहरी, चौसा और लंगड़ा आम का नाम तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे आम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका अधिकतम वजन पांच किलो तक हो सकता है। भारी वजन की वजह से यह आमों की मलिका के तौर पर मशहूर है। इस आम का नाम नूरजहां है।
‘नूरजहां’ किस्म के आम के एक फल का अधिकतम वजन पांच किलोग्राम तक का हो सकता है। इस खास किस्म के आम का उत्पादन करने वाले किसानों ने बताया कि इस बार आम की फसल अच्छी रही l
मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा इलाके में नूरजहां आम के गिन चुने पेड़ हैं। गुजरात से सटा यह इलाका इंदौर से करीब 250 किलोमीटर दूर है। एक उत्पादक के मुताबिक, आम 15 जून तक पककर तैयार हो गए थे उनका कहना है कि इस बार एक आम का वजन चार किलोग्राम से ज्यादा है। और आम का यह फोटो भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ठाकुर ने उपलब्ध कराया जो आम लेकर आए थे एक आम की कीमत ₹1000 से ₹1200 हे और आम की बुकिंग पहले से हो जाती है उन्होंने परिवार में आम का रस बनाया और कहा कि बहुत ही अच्छा है इसके पेड़ अपने खेत एवं घर पर भी लगाएंगे l