♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

लायंस क्लब का शपथ विधि समारोह संपन्न

महू /लायंस क्लब महू का संस्थापन तथा शपथ विधि समारोह, माहेश्वरी स्कूल में संपन्न हुआ,शपथ विधि समारोह के मुख्य अतिथि एवं शपथ विधि अधिकारी लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 G 1 पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम एफ जे लायन जवाहर बियाणी थे, अध्यक्ष लायन पियूष बंसल और उनके संचालक मंडल को शपथ दिलाते हुए मुख्य अतिथि एवं संस्थापन अधिकारी लायन, डॉक्टर जवाहर बियानी ने कहा समाज के जरूरत मंद व्यक्ति की सेवा ही सच्ची सेवा है लायंस क्लब महू 60 वर्षों से समाज के जरूरतमंदों के लिए कार्य कर रहा है, 50 वर्षों से सेवालय के माध्यम से वैक्सीनेशन का कार्य हो, नेत्र ज्योति का कार्य हो या स्वास्थ्य संबंधी सेवा कार्यों हो लायंस क्लब महू अपने सेवा कार्यों के लिए बधाई का पात्र है , पूर्व अध्यक्ष लायन जयंत अग्रवाल ने, अपने लायन वर्ष में किये कार्यों का ब्यौरा दिया एवं पिछले वर्ष उनके सहयोगी लायन साथियों को स्मृति चिन्ह देकर सभी को सम्मानित किया उनका आभार व्यक्त किया , कार्यक्रम में अतिथि स्वागत एवं स्वागत भाषण लायन अध्यक्ष पियूष बंसल ने दिया, ध्वज वंदना का वाचन लायन राजेश बंसल ने किया,अतिथि परिचय लायन बसंत अग्रवाल ने दिया, कार्यक्रम का संचालन लायन राजीव खंडेलवाल ने किया एवं आभार सचिव लायन आयुष अग्रवाल ने व्यक्त किया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

preload imagepreload image
14:39