♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पूर्व अपर कलेक्टर श्री राठी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई

इंदौर में अपरकलेक्टर रहे सेवानिवृत्त अधिकारी पीसी राठी की फेसबुक आईडी हैंग करने का मामला सामने आया है इस मामले में श्री राठी द्वारा साइबर क्राइम रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है l. श्री राठी का बयान ….. इस पोस्ट के साथ भेजे गये मोबाइल नम्बर वाले व्यक्ति ने मेरे नाम व फोटो से फर्जी प्रोफ़ाइल बनाकर फेसबुक पर अनेक लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। तथा उन्हें पर्सनल मेसेज मेरे नाम से भेजकर ठगने की कोशिश की गई। उस फर्जी प्रोफ़ाइल में मेरी प्रोफ़ाइल से चुराकर मेरे द्वारा पूर्व ने पोस्ट किये फोटो भी उपयोग किये गये।
मेरी कल दिनांक 3 जुलाई को डाली गई पोस्ट में डिटेल दिया गया है व उस ठग द्वारा भेजे गए मेसेज के कुछ स्क्रीन शॉट भी दिये हैं। आज एक फ्रेंड द्वारा भेजी स्क्रीन शॉट से उस ठग के दो मोबाईल नम्बर का पता चला है। ट्रू कालर में डालने पर एक नम्बर कोई संतोष कुमार का है, व उसका फोटो भी डला है। दूसरा नम्बर राहुल गांधी के नाम से है।63701 67146 और 79925 80667 मे पहला मोबाइल नम्बर jio का उड़ीसा का है व दूसरा नम्बर वोडाफोन का उड़ीसा का है। इस पोस्ट के माध्यम से मैं(1) फेसबुक और(2) साइबर क्राइम को रिपोर्ट करता हूं कि उस ठग व्यक्ति का पता लगाकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही उसके विरुद्ध की जाये।- पी सी राठी l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles