पीथमपुर / 40 दिनों से महू क्षेत्र में घूम रहे हैं बाघ एवं तेंदुआ वन विभाग केेे लिए जहां चुनौती बनेे हुए है वही आम जनता के लिए दहशत का कारण इसके चलते वन विभाग द्वारा जगह-जगह कैमरे एवं पिंजरे लगाए गए हैं जहांंंं आज सुबह एशिया के हाई स्पीड ऑटो टेस्टिंग ट्रैक नेट्रेक्स में घूम रहा तेंदुआ धार वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हुआ वही बााघ की तलाश अभी जारी है वन विभाग के अनुसार रालामंडल या अन्य क्षेत्र के जंगल मैं छोड़़ दिया जाएगा l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें