इंदौर ज़िले से पहली फ्लाइंग ऑफिसर भारतीय वायुसेना में चयन होने पर गवली पलासिया निवासी
अंजलि अरविन्द केलोत्रा पाटीदार
के निवास पर पहुंचकर ग्राम पंचायत के सरपंच रवि पाटीदार द्वारा पंचायत एवंंं पूरे ग्राम की और से सम्मान किया गया अंजली का बचपन से ही हवाई जहाज को देखने का सपना हवाई सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने पर पूरा हो गया अंजलि के पिता अरविंद पाटीदार बेटी की कामयाबी पर गर्व महसूस कर रहेे हैं अंजलि के मामा ग्राम जामली के पूर्वसरपंच दिनेश भूत एवं परिवार ने भी बधाई दी l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें