♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

प्रधानमंत्री मोदी 27 को भोपाल में

इंदौर/ भोपाल देश के अनेक राज्यों के साथ मध्यप्रदेश में भी वर्ष 2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व ही दिग्गज नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी राजधानी भोपाल से प्रदेशवासियों को कई सौगात देंगे। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री मोदी भोपाल से दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे जिसमें एक वंदे भारत ट्रेन भोपाल से जबलपुर और एक भोपाल से इंदौर के बीच चलेगी। 

भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी रोड शो करेंगे इसके लिए रूट जारी कर दिया गया है। प्रधानमंत्री का राजभवन से लाल परेड ग्राउंड तक 350 मीटर का रोड शो होगा। पुलिस और प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था बना रहे हैं। आज शाम से ही भोपाल में भाजपा के दिग्गजों का तांता लगने लगेगा। बीजेपी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में आयुष्मान कार्ड का वितरण करने के साथ ही फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों से ही चर्चा करेंगे।

इतना ही नहीं अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के प्रमुख लोगों से संवाद करने के साथ ही कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मध्य प्रदेश में 1 करोड से अधिक आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी शहडोल जिले में इन कार्ड का वितरण करेंगे। वही पूरे मध्यप्रदेश में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम पंचायत स्तर पर आयोजित होंगे प्रधानमंत्री मोदी सड़कों से लेकर रोजगार, उद्योग, शिक्षा ,स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों को सौगात दे सकते हैं। गौरतलब है कि 2024 में लोकसभा के भी चुनाव होना है प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रदेश सरकार के साथ प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles