♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पाताल पानी का झरना बहने लगा

( दिनेश राठौर)… देश प्रदेश में 22 ऐसे झरने है जो विश्व प्रसिद्ध है कई अन्य राज्यों की तरह, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में भी कई खूबसूरत झरने हैं। पातालपानी का झरना तुलनात्मक रूप से छोटा है, लेकिन इसका दृश्य बहुत आकर्षक है। यह 100 मीटर की ऊंचाई से गिरता है। क्षेत्र की पहाड़ियों और मलेंडी नदी से आने वाले बारिश के पानी से यह झरना बहता है और पाताल की तरह पानी गिरने के चलते इसका नाम पातालपानी झरना पड़ गया झरना कई प्रकार के खूबसूरत प्राकृतिक नजारों से घिरा हुआ है। इंदौर शहर से 30 किलोमीटर दूर महू से कोदरिया पंचायत मार्ग से होकर यहां जाया जा सकता है यहां पर मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा लाखों रुपए के कार्य करवाए गए हैं जिसके चलते यह पर्यटक स्थल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनकर मध्यप्रदेश के नक्शे पर आ गया है यहाँ आने वाले पर्यटकों को सख्त हिदायत दी जाती है कि वह जलप्रपात की धारा में नहाएं नहीं, आसपास की गहरी खाई से दूर रहकर ख़ास सावधानी बरतें। जुलाई माह से घूमने के लिए क्षेत्र सबसे अच्छा माना जाता है। किसी पर्यटक स्थल के समीप रेलवे विभाग द्वारा पर्यटको के घूमने के लिए हेरीटेज ट्रेन का संचालन किया जाता है जो कि जुलाई माह में शुरू होगा l.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Check Also
Close